नई दिल्ली। Xiaomi Mi A2 को ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने इस फोन को तीन वैरियंट में पेश किया है। हालांकि फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। Xiaomi Mi A2 की तुलना Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Asus Zenfone Max Pro M1 से की जा रही है। तो जानते हैं इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
डिस्प्ले
Xiaomi Mi A2 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 74.4 फीसदी है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160×1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 74.4 फीसदी है।
Asus Zenfone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 76.2 फीसदी है।
परफॉर्मेंस
Xiaomi Mi A2, स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर SoC पर काम करता है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 512 GPU दिया गया है। फोन को 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में पेश किया गया है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। हालांकि आने वाले समय में इसे Android P का अपडेट मिल जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Asus Zenfone Max Pro M1, 3/4/6 जीबी रैम और 32/64जीबी स्टोरेज के 3 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरा
Xiaomi Mi A2 में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लगा है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
Redmi Note 5 Pro के रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
Zenfone Max Pro M1 में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
बैटरी
बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi Mi A2 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग को भी स्पोर्ट करता है। वहीं Asus Zenfone Max Pro M1 में ताकतवर बैटरी दी गई है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। जबकि Redmi Note 5 Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
कीमत
Mi A2 के 4जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत करीब 20,000 रुपये है। जबकि 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत करीब 22,500 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 28,000 रुपये है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम फोन की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।
Asus Zenfone Max Pro M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये। वहीं 6 जीबी रैम फोन की कीमत 14,999 रुपये है।