शाओमी भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है अपना नया स्मार्टफोन. फोन के अगले सप्ताह लॉन्च होने की खबर है. फोन को लेकर ऐसी भी चर्चा चल रही है कि कंपनी स्मार्टफोन को ऐमज़ॉन इंडिया पर भी उपलब्ध करा सकती है. फोन से जुड़े कुछ टीज़र भी सामने आ चुके है.
शाओमी के नए फोन में ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है. फोन के प्रोसेसर कि बात कि जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर उपलब्ध होने का अनुमान है. फोन के अन्य फीचर्स कि बात करें तो फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा. कंपनी इस फोन में यूजर्स को अब तक का सबसे अच्छा कैमरा भी दे सकती है.
कंपनी इससे पहले चीन में आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस में अपने सात नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर चुकी है. लॉन्च होने वाले डिवाइसेज़ में तीन नए स्मार्टफोन्स भी शामिल है जिनमें शाओमी मी 8, शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन और शाओमी मी 8 एसई हैं. इन डिवाइस में शाओमी मी 8 यूजर्स के द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. फोन में 6.21 इंच फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. शाओमी मी 8 रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वेरियंट में उपलब्ध है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features