शाओमी का रेडमी 4 आज एक बार फिर से सेल के लिए है। फोन की बिक्री आज अमेजॉन इंडिया और एमआई.कॉम से दोपहर 12 बजे से होगी। बता दें कि इस फोन की भारत में बिक्री को लेकर कंपनी का दावा है कि 1 महीने में रेडमी 4 के 10 लाख यूनिट्स भारत में बिके हैं।
शाओमी रेडमी 4 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, डुअल हाइब्रिड सिम सेटअप, 13 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।रेडमी 4, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज 6,999 रुपये, 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।