नई दिल्लीः चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 6X चीन में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Mi 5X का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं. हालांकि भारत में ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन और शाओमी की साझेदारी के साथ Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. बीते साल भी शाओमी ने Mi 5X को भारत में Mi A1 के नाम से लॉन्च किया था. जो स्टॉक एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन था. ऐसे में उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन शाओमी का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि स्टाक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. Mi 5X की तुलना में शाओमी ने Mi 6X में कई बड़े बदलाव किए हैं. Mi 6X vs Mi 5X डिजाइन एंड डिस्प्ले शाओमी ने Mi 6X को इन दिनों ट्रेंड में चल रहे स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन किया है और इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है. Mi 5X की तुलना में 6X के रियर कैमरा का डिजाइन भी बदल दिया गया है. Mi 6X में आईफोन X के रियर कैमरा के जैसा कैमरे का डिजाइन दिया गया है. Mi 5X में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया था, जबकि 6X में डिस्प्ले का साइज बढ़ाकर 5.99 इंच कर दिया गया है. 5X में 16:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्पले दिया गया था, वहीं 6X में 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है. Mi 6X vs Mi 5X स्पेसिफिकेशन Mi 6X में सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर का किया गया है. Mi 6X में शाओमी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जबकि 5X में पुराना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया था. 5X की तुलना में 6X के 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. हालांकि 6X में 3010mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5X की 3080mAh की बैटरी की तुलना में थोड़ी छोटी है. Mi 6X vs Mi 5X कैमरा Mi 6X में 12MP+20MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 12MP+12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया था. वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो 6X में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था.

शाओमी Mi 6X vs Mi 5X: डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर और रैम तक कंपनी ने किए है ये बदलाव

चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 6X चीन में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Mi 5X का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं. हालांकि भारत में ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन और शाओमी की साझेदारी के साथ Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. बीते साल भी शाओमी ने Mi 5X को भारत में Mi A1 के नाम से लॉन्च किया था. जो स्टॉक एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन था. ऐसे में उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन शाओमी का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि स्टाक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. Mi 5X की तुलना में शाओमी ने Mi 6X में कई बड़े बदलाव किए हैं.नई दिल्लीः चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 6X चीन में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Mi 5X का अपग्रेडेड वेरिएंट हैं. हालांकि भारत में ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन और शाओमी की साझेदारी के साथ Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. बीते साल भी शाओमी ने Mi 5X को भारत में Mi A1 के नाम से लॉन्च किया था. जो स्टॉक एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाला शाओमी का पहला स्मार्टफोन था. ऐसे में उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन शाओमी का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि स्टाक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. Mi 5X की तुलना में शाओमी ने Mi 6X में कई बड़े बदलाव किए हैं.   Mi 6X vs Mi 5X डिजाइन एंड डिस्प्ले   शाओमी ने Mi 6X को इन दिनों ट्रेंड में चल रहे स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन किया है और इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है. Mi 5X की तुलना में 6X के रियर कैमरा का डिजाइन भी बदल दिया गया है. Mi 6X में आईफोन X के रियर कैमरा के जैसा कैमरे का डिजाइन दिया गया है.   Mi 5X में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया था, जबकि 6X में डिस्प्ले का साइज बढ़ाकर 5.99 इंच कर दिया गया है. 5X में 16:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्पले दिया गया था, वहीं 6X में 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है.   Mi 6X vs Mi 5X स्पेसिफिकेशन   Mi 6X में सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर का किया गया है. Mi 6X में शाओमी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जबकि 5X में पुराना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया था. 5X की तुलना में 6X के 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. हालांकि 6X में 3010mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5X की 3080mAh की बैटरी की तुलना में थोड़ी छोटी है.   Mi 6X vs Mi 5X कैमरा   Mi 6X में 12MP+20MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 12MP+12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया था. वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो 6X में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था.

Mi 6X vs Mi 5X डिजाइन एंड डिस्प्ले

शाओमी ने Mi 6X को इन दिनों ट्रेंड में चल रहे स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन किया है और इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है. Mi 5X की तुलना में 6X के रियर कैमरा का डिजाइन भी बदल दिया गया है. Mi 6X में आईफोन X के रियर कैमरा के जैसा कैमरे का डिजाइन दिया गया है.

Mi 5X में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया था, जबकि 6X में डिस्प्ले का साइज बढ़ाकर 5.99 इंच कर दिया गया है. 5X में 16:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्पले दिया गया था, वहीं 6X में 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो का डिस्प्ले दिया गया है

Mi 6X vs Mi 5X स्पेसिफिकेशन

Mi 6X में सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर का किया गया है. Mi 6X में शाओमी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जबकि 5X में पुराना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया था. 5X की तुलना में 6X के 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जबकि दूसरे में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है. हालांकि 6X में 3010mAh की बैटरी दी गई है जो कि 5X की 3080mAh की बैटरी की तुलना में थोड़ी छोटी है.

Mi 6X vs Mi 5X कैमरा

Mi 6X में 12MP+20MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 12MP+12MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया था. वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो 6X में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 5X में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com