तीसरे दिन की शुरुआत में ही तमीम इकबाल और मोमिनुल हक के बीच तालमेंल बिगड़ा दो रन लेने के प्रयास में तमीम इकबाल को भुवनेश्वर ने रन आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। तमीम अपने खाते में तीसरे दिन कोई रन नहीं जोड़ सके और 44 रन पर बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। इकबाल के आउट होने के बाद महमुदुल्लाह बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन पारी के के 25वें ओवर में मोमिनुल उमेश यादव की एक अंदर आती गेंद को नहीं समझ सके और विकेट के बीच पकड़े गए। 12 रन बनाकर वह उमेश की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
यहाँ जानें भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को कितनी सैलरी मिलती है?
इसके बाद महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों खासकर उमेश यादव ने दोनों को पैर जमाने नहीं दिए। इसका फायदा उठाते हुए ईशांत शर्मा ने अपने दिन के पहले स्पेल के पहले ओवर में ही महमुदुल्लाह को चलता कर दिया। 28 रन बनाकर महमुदुल्लाह ईशांत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 109 रन था।
मधुमक्खियों के कारण 1 घंटा रूका रहा SA-SL तीसरा वन-डे
दूसरे दिन भारत ने विराट कोहली के दोहरे शतक(204) और विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा(104) के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट पर 687 रन पर घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सौम्य सरकार 15 बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। उस वक्त टीम का स्कोर 38 रन था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए। तमीम इकबाल (24) के साथ मोमिनुल हक (1) क्रीज पर नाबाद थे।