शादियों का सीजन चल रहा है. किसी शादी या पार्टी में जाने से पहले लड़कियां हमेशा अपने लुक को लेकर टेंशन में रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको खूबसूरत और औरों से अलग दिखाने में मदद करेंगे. इन टिप्स के इस्तेमाल से आप किसी भी शादी या पार्टी में आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी.
1- अगर आप फ्यूजन लुक पाना चाहते ,हैं तो लीक से हटकर सिल्वर हिंट के साथ कढ़ाई प्रिंट वाली मिडी ड्रेस कैरी करें. आप चाहे तो किसी भी पार्टी या फंक्शन में मैक्सी गाउन भी कैरी कर सकती हैं.
2- अगर आप अपने लुक को सिंपल के साथ साथ क्लासी भी बनाना चाहती हैं तो इसके लिए जंप सूट करें ट्राई करें. इसके साथ आप स्टेटमेंट नेकलेस और अट्रैक्टिव इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. इससे आपको सिंपल के साथ साथ क्लासी लुक भी मिलेगा.
3- किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए आप धोती पैंट बेस्ट होते हैं. धोती पैंट कई खूबसूरत और चटक रंगों में आते हैं. यह देखने में खूबसूरत लगते हैं और पहनने में बहुत कंफर्टेबल होते हैं. धोती पैंट के साथ आप बोल्ड स्टेटमेंट नेकलेस जरूर कैरी. इससे आपकी लुक में चार चांद लग जाएंगे.