मेरठ में शादी का झांसा देकर युवक ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उनमे बातें होनी शुरू हो गई। इसी बीच आरोपित छात्रों को एक होटल ले गया। उसने कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को बेहोश कर दिया और दुष्कर्म की वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था।

कोचिंग सेंटर में हुई थी दोस्ती
मवाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर से सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी बीच उसकी दोस्ती इंचोली निवासी युवक से हो गई। प्रेम प्रसंग होने पर युवक लंच कराने के बहाने युवती को एक होटल ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। आरोप है कि उसने युवती से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली।
निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
एक साल से आरोपित लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। आरोपित की प्रताड़ना बढ़ने पर युवती ने स्वजन को मामले की जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है। शिकायत सुन रहे सीओ अमित राय ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच का निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features