बॉलीवुड में अपने हुस्न के जलवे दिखा चुकी नेहा धूपिया ने पिछले महीने ही अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की और उनके इस कदम ने सभी को चौका दिया. अंगद और नेहा अब शादीशुदा कपल है और दोनों ही शादी के बाद कई बार साथ में नजर भी आए. नेहा ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जो उनकी शादी की है इस तस्वीर को शेयर कर नेहा ने लिखा है One month down … forever to go … love you @angadbedi आपको बता दें की नेहा इन दिनों टीवी शो roadiesxtreme में नजर आ रही है इस शो में दर्शकों द्वारा उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है. नेहा के इंस्टाग्राम पर 2.1m followers हैं जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं.
अपने फॉलोवर्स के लिए नेहा हर दिन सेक्सी और बोल्ड फोटोज अपलोड करती हैं. नेहा ने जो तस्वीर हाल ही में शेयर की है वह उनकी मेहँदी सेरेमनी की हैं और इस तस्वीर में वह अपने पति अंगद के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही है. नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि वह अपनी शादी के रिसेप्शन की पार्टी जुलाई में करेंगी और इस दौरान कई बड़े बड़े सेलेब्स उसमे शामिल होंगे. अब सभी को नेहा की शादी के रिसेप्शन का इंतज़ार है.