शादी का मौका सभी लड़कियों के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास मौका होता है. इसलिए लड़कियां अपनी शादी के दिन हर चीज खास पहनना चाहती हैं. सभी लड़कियों की यही चाहत होती है की अपनी शादी के दिन वो सबसे ज़्यादा खूबसूरत नज़र आएं. इसलिए अपनी शादी में पहनने के लिए वो अपने लहंगे से लेकर फुटवियर का खास ध्यान रखती हैं . आजकल ज्यादातर लड़कियों को हाई हील्स पहनना पसंद होता है, पर कुछ लड़कियां हाई हील्स पहनना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपको भी हाई हील्स पहनना पसंद नहीं है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश फ्लैट फुटवियर्स के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिन्हें अपनी शादी के दिन पहनकर आप स्टाइलिश और खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
1- अपनी शादी के दिन आप अपने लहंगे के साथ छोटे या बड़े स्टोन वाले फुटवियर ट्राई कर सकते है. यह फुटवियर आपके लुक को क्लासी बना देंगे. इसके अलावा इस फुटवियर को पहनने से आप कंफर्टेबल भी रहेंगे.
2- आजकल लड़कियों में पंजाबी जूती का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है. आप इसे अपने लहंगे, पटियाला सूट या साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं.