फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रही है। शादी का बैंड बाजा कल बजने वाला है।जी हां, दरअसल, उनकी शादी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में होने जा रही है। गुरुवार को उनकी शादी के सीन फिल्माए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने फिल्मी आशियाने सरताज अली के घर पर शूटिंग करेंगी। यहीं पर वह अपनी मां के साथ रहती हैं।
बता दें कि, बुधवार को शूटिंग में गमगीन सीन फिल्माए गए। अभिनेता शाहिद कपूर के दोस्त की दुर्घटना में मौत के बाद 13वीं का सीन फिल्माया गया।
इस दौरान अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सफेद कुर्ता-सलवार और शाहिद सफेद कुर्ता-पायजामे और नीली हाफ जैकेट में थे।
इस दौरान अभिनेता और अभिनेत्री घर पर आए लोगों को भोजन में पूरी, हलवा, दाल और रायता परोसते हैं।