इस दौरान वहां मौजूद फैंस भी उनकी खूबसूरती की तरीफ किए बिना खुद को रोक नहीं सके। वहीं समांथा ने फिल्म में खुद की निर्णायक भूमिका की जानकारी दी।
खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके ससुर और सुपरस्टार नागार्जुन भी होंगे। आपको बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी बनी। शादी में परिवार समेत दोस्त और कई सेलेब्रीटीज भी शामिल हुए। गोवा में रॉयल अंदाज में हुई इनकी शादी का रिसेप्शन हैदराबाद में हुआ। शादी भारतीय और कैथोलिक दोनों तरीके से की गई।