बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से 8 मई को ही शादी की हैं. सोनम के पति आनंद आहूजा दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं. सोनम और आनंद पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे. सोनम की शादी में पुरे बॉलीवुड ने शामिल होकर जश्न मनाया था. शादी के बाद सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का भी नाम बदलकर सोनम कपूर आहूजा कर लिया था.
शादी के बाद सोनम के पति आनंद आहूजा ने अपनी पत्नी के साथ पहली फोटो शेयर की थी जिसमे आनंद और सोनम एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे थे. हाल ही में सोनम और आनंद का एक और फोटो सामने आया हैं जिसमे दोनों एकदम पति-पत्नी के रूप में नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते है सोनम ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है और आनंद ने भी डार्क ब्लू कलर का सूट पहना है. दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी निग़ाहों से देखते हुए नजर आ रहे हैं. सोनम और आनंद मेड फॉर एच अदर लग रहे हैं.