टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ शो एक नया मोड़ ले लिया है जिसमें 19 साल की दीया यानि तेजस्वी प्रकाश अपने 9 साल के पति राजकुमार रतन सिंह यानि अफान खान के साथ हनीमून पर जाएंगी. हाल ही में सोशल मीडिया ने इसे लेकर मेकर्स से काफी सवाल किए हैं.कहा जा रहा है कि उन्होंने पूछा है कि आखिर एक 19 साल की लड़की के साथ 9 साल के लड़के का हनीमून दिखाने की क्या जरूरत है. इतना ही नहीं, लोगों ने मेकर्स को शर्म करने की बात भी कही है.
आज संसद में बरसे शरद यादव, कहा- इतिहास के साथ छेड़खानी, पूरी कौम के साथ छेड़खानी है
खबरों की मानें तो इस सीक्वेंस की शूटिंग लंदन में की गई है. शो की कहानी इसके प्रोमो रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई थी. दरअसल, प्रोमो में रतन और दीया की शादी दिखाई गई थी. इसे लेकर कई लोगों ने कई सवाल उठाए हैं.सोशल मीडिया पर बहस शुरू हुई कि ऐसे सीरियल्स बाल विवाह को बढ़ावा दे सकते हैं. एक्टर करण वाही सहित कई सेलिब्रिटीज भी इस कहानी के विरोध में नजर आ चुके हैं.