नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा परेशान शादी करने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि जिन घरों में शादी है वो लोग एक बार में 2.50 लाख रुपए निकाल पाएंगे।
वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार के इस ऐलान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिनके घर शादी है वो माता-पिता या जिसकी शादी है वो एक बार में ढाई लाख रुपए निकाल सकेंगे ताकि शादी में दिक्कतें ना हों।
अब 4500 की बजाय 2000 रुपए ही बदलवा पाएंगे लोग
दास ने एक और महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि अब तक बैंकों में जो 4500 रुपए के नोट बदले जा रहे थे उसे बंद किया जा रहा है और शुक्रवार से लोग केवल 2 हजार रुपए के ही नोट बदलवा पाएंगे। यह नियम जमा निकासी पर लागू नहीं है।
किसानों को राहत देने की कोशिश
इसके अलावा सरकार ने रबी सीजन को देखते हुए किसानों को भी राहत देने की कोशिश की है। वित्त सचिव ने मीडिया के सामने घोषणा करते हुए कहा कि रबी सीजन को देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए एक हफ्ते में बैंक से निकाली जा सकने वाली रकम की सीमा 25 हजार रुपए कर दी है। इसके लिए किसान के अकाउंट में केवायसी पूरी होनी चाहिए।
इसके अलावा जिन मंडियों में अपनी उपज बेचने जाते हैं वहां से उन्हें कैश के बजाय चेक मिलेगा या फिर उनके अकाउंट में पैसा जमा होगा जहां से वो इसे निकाल सकेंगे।
मंडियों में व्यापारियों की उपज खरीदने वाले रजिस्टर्ड व्यापारी भी एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाल पाएंगे।