एक लड़की की शादी कर दी जाती है। ससुराल में कुछ महिलाएं बहू और ससुरालवालों के बीच ऐसे तनाव पैदा कर देती हैं कि बहू मानसिक तौर पर परेशान हो जाती है। वह अपना दुख लेकर मायके जाती है तो मां-बाप कहते हैं कि बेटी हमने तो तुम्हारी शादी कर दी है।

तुम अपना बुरा-भला खुद सोचो। शादी के बाद एक लड़की को ससुराल में क्या कुछ झेलना पड़ता है इसका नजारा जालंधर में सड़क पर देखने को मिला।
चौकिए नहीं। दरअसल, इसी थीम पर जालंधर में स्ट्रीट प्ले खेला गया। लड़कियों ने इसमें प्रॉब्लम का हल बताया। प्ले के दौरान यह दिखाया गया, ‘मायके में कोई मदद नहीं मिलती। लड़की के पास ससुराल ही बचता है, मगर वहां पर तो रोज-रोज की परेशानी।’
‘इस बीच लड़की को एक शख्स मिलता है जो उसे बताता है कि सरकार ने जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी बनाई है। अदालत में उनका ऑफिस है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features