बांग्ला फिल्मों की मशहूर डायरेक्टर और एक्ट्रेस अपर्णा सेन की बेटी कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है। आज कोंकणा सेन शर्मा का जन्मदिन है। आइए इस अवसर पर जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में बहुत कम लोगो को पता है।
कोंकणा मशहूर पत्रकार और साइंस राइटर मुकुल शर्मा की बेटी हैं। उन्होंने कोलकाता के कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफेन कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने साल 1983 की बंगाली फिल्म ‘इंदिरा’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया।