नई दिल्ली : पोर्श का नाम आते ही दिमाग में लक्जरी कारे की तस्वीर बन जाती है। पर अब आप सुनकर थोड़ी सी हैरानी और बहुत सी खुशी होगी कि लग्जरी कार बनाने वाली पोर्श बाइक बनाने जा रही है।

स्पैनिश डिजाइनर माग्यूल ऐंजल बारी ने न सिर्फ इस कॉन्सेप्ट के बारे में सोचा बल्कि इसे सच के काफी करीब भी ले आए हैं। इस कॉन्सेप्ट पर लग्जरी कारों की कंपनी पोर्श इलेक्ट्रिक बाइक लाएगी, जिसका नाम होगा पोर्श 618 होगा। बता दें कि बाइक का यह मॉडल 911 टर्बो, 918 और 919 की डिजाइन पर आधारित है। यह बाइक पावर क्रूजर तो होगी हीए साथ ही पूरी तरह इलेक्ट्रिक भी होगी। इस बाइक स्विंगम फ्रंट सस्पेंसन और सेंटर हब स्टीयरिंग दिया गया है।
पोर्श 618 कॉन्सेप्ट बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो अधिकतम 160 पीएस का पावर देती है व बैटरी इस्तेमाल होगी। वजन का अनुमान लगभग 220 केजी लगाया गया है व इसकी पर्फामेंस डुकाटी डियावल जैसी होगी, ऐसा कहा जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि 8इंच का टच स्क्रीन पैनल दिया गया है इस बाइक को प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा कंसोल ऐंड्रॉयड व आईओएस स्मार्ट डिवाइसेज- फ्रेंडली है। अब पोर्श इस बाइक को हकीकत में कैसे बदलेगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन डिजाइनर बारी ने अपना काम कर दिखाया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features