व्यापारी को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाले शाहजहांपुर के पांच सिपाहियों को डीजीपी के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।  बीते शनिवार को शाहजहांपुर के थाना परौर के पांच सिपाही रवि कुमार, विश्वेंद्र, विक्रांत, विनीत और वटकेश्वर सिंह ने एक दुकान से पान-मसाले की पुड़िया ली। पैसे मांगने पर इन पांचों ने व्यापारी सुशील कुमार गुप्ता को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा।
बीते शनिवार को शाहजहांपुर के थाना परौर के पांच सिपाही रवि कुमार, विश्वेंद्र, विक्रांत, विनीत और वटकेश्वर सिंह ने एक दुकान से पान-मसाले की पुड़िया ली। पैसे मांगने पर इन पांचों ने व्यापारी सुशील कुमार गुप्ता को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा।
बीच-बचाव करने आई व्यापारी की पत्नी और भाई को भी इन लोगों ने पीटा। मामला प्रकाश में आने के बाद रविवार को डीजीपी के निर्देश पर पांचों सिपाहियों को निलंबित किया गया था।
वहीं एसपी शाहजहांपुर ने इस मामले की जांच अपने स्तर से कराई और आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8 (2) ख के प्रावधानों का इस्तेमाल करते हुए सभी पांच पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।
उधर, देर रात सीतापुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					