शाहरुख खान की तीन फिल्में 2023 में होंगी रिलीज, करीब 550 करोड़ रुपये का लगा दाव

अभिनेता शाहरुख खान , करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख की आखिरी रिलीज फिल्म जीरो थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि शाहरुख ने ब्रह्मास्त्र और रॉकेट्री में कैमियो किया लेकिन बतौर लीड एक्टर वो पठान में नजर आएंगे। शाहरुख खान की तीन फिल्में- पठान, जवान और डंकी, 2023 में रिलीज होंगी, जिन पर करीब 550 करोड़ रुपये का दाव है। भले ही जीरो, बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं रही हो, लेकिन तकनीकी तौर पर बॉलीवुड के लिए वो वक्त से आगे की फिल्म थी। फिल्म का हर सीन पांच बार शूट हुआ था, ऐसा क्यों जानिए इस रिपोर्ट में। जीरो का हर सीन हुआ था पांच बार शूट बता दें कि शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो, प्रोडक्शन और तकनीक के मामले में वक्त से आगे की फिल्म थी। फिल्म में शाहरुख खान, एक बौने के किरदार में थे और ऐसे में फिल्म का हर सीन पांच बार शूट हुआ था। खुद शाहरुख ने इस बारे में कहा था, ‘पहला होता था नॉर्मल, दूसरा होता था, जिस में मैं नीचे होता था, तीसरा होता था सेट को नॉर्मल तरीके से शूट करना, चौथा होता था पीछे के बैकग्राउंड को, मेरे बिना शूट करना और पांचवा होता था जहां सिर्फ मुझे हर सीन करना होता था।’ क्या था जीरा को कलेक्शन बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो, 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे में 19.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं ओपनिंग वीकेंड में 54.60 करोड़ रुपये, पहले हफ्ते में 82.60 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 89.45 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 90.25 करोड़ रुपये और फिल्म का कुल कलेक्शन 90.28 करोड़ रुपये था। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। जीरो का बजट करीब 200 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 180 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2023 में शाहरुख खान पर करीब 550 करोड़ का दाव बता दें कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अहम है। जीरो के बाद शाहरुख खान, बतौर लीड एक्टर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। वहीं 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज होंगी। पठान, जवान और डंकी से फैन्स के साथ ही साथ ट्रेड एनालिस्ट्स को भी काफी उम्मीदे हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पठान का बजट 250 करोड़ रुपये, जवान का बजट 200 करोड़ रुपये और डंकी का बजट 100 करोड़ रुपये है। वहीं फिल्मों की रिलीज डेट की बात करें तो, 25 जनवरी 2023 को पठान, 2 जून 2023 को जवान और 22 दिसंबर 2023 को डंकी रिलीज होगी। गौरतलब है कि पठान को सिद्धांर्थ आनंद, जवान को एटली और डंकी को राजकुमार हीरानी निर्देशित करेंगे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com