शाहरुख खान के बेटे अबराम इन दिनों लाइमलाइट में कम ही दिखते हैं. कुछ दिन पहले उनका एक वीडिया सामने आया था जिसमें वे डांस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर अबराम की एक ऐसी तस्वीर तेजी वायरल हो रही है. इसमें वह पहली बार शर्टलेस अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
Video: रिलीज होते ही हिट हुआ हनी सिंह का नया गाना ‘दिल चोरी’, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शर्टलेस अबराम बेहद क्यूट लग रहे हैं. तस्वीर में उनके साथ एक एंजेल ही दिखने वाली बच्ची भी है. स्टारकिड अबराम तस्वीर में बहुत मासूम नजर आ रहे हैं. दोनों ही बच्चे कैमरे पर पोज देते गजब दिख रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि ये बच्ची है कौन?
बता दें, इन दिनों गौरी खान की लंदन फ्रेंड रागेश्वरी इंडिया आई हुई हैं. यहां आने पर गौरी ने अपनी दोस्त और उनकी बेटी को मन्नत आने का न्योता दिया. ताकि वह उन्हें अपने लाडले अबराम से मिलवा सके.
दोनों बच्चों ने साथ में मिलकर खूब मस्ती की. उन्होंने सिंगिंग, डांसिंग और स्विमिंग की. अबराम और समाया ने साथ में यमी फूड भी खाया. दोनों बच्चों को यह मीटिंग इतनी पसंद आई कि अगली प्ले डेट लंदन में रखी गई है.
एक वेबसाइट को रागेश्वरी ने इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, जब गौरी के घर से जाने का वक्त आया तो समाया बहुत इमोशनल हो गई थी. उसने गौरी को कहा कि वह नहीं जाना चाहती.