शुक्रवार को शाहिद कपूर और करीना कपूर खान एक बार फिर टकराए एक ही जगह पर एकदूसरे से। यहां शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा भी थीं, लेकिन शाहिद पर करीना के सामने आने का कोई फर्क नहीं पड़ा। क्यों, इसका जवाब वह पहले ही दे चुके हैं।दिखा ये नजारा
शुक्रवार को जिस जिम से शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को निकलते हुए देखा गया, उसी जिम से कुछ देर पहले करीना कपूर भी निकल चुकी थीं।
एक ही जिम में नजर आए दोनों
कहने का मतलब बिल्कुल साफ है कि शाहिद और मीरा उसी जिम में वर्कआउट कर रहे थे जहां शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड और अब नवाब खानदान की बहु बन चुकीं करीना कपूर खान वर्कआउट कर रही थीं।