शाहिद कपूर ने कहा ‘ मेरी पत्नि मीरा मुझसे 13 साल छोटी हैं। वे मेरी जिंदगी में नए नजरिए लेकर आई हैं। जब मैं कोई पटकथा पढ़ता हूंं और उससे खुद को जोड़ नहीं पाता तो वे कहती हैं ‘तुम पागल हो क्या! ऐसे ही तो सामान्य लोग बात करते हैं, सोचते हैं! तुम ऐसा कैसे नहीं सोच पाते! वो मुझे अलग ही बात सुनाती हैं, अलग ही दुनिया दिखाती हैं। वे बेहद ईमानदार हैं और मनमौजी हैं। उनकी राय फिल्म चुनने के मामले में मेरे काफी मायने रखती हैं। ‘
ये भी पढ़े: इस शहर की सड़क पर चलने से क्यों डरती है राखी सावंत
जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि पिता और पति का रोल का उनकी एक्टिंग पर असर हो रहा है? तो वे बोले ‘मैं बड़ी मुश्किल से काम कर रहा हूं। ये काम करते-करते मुझे लगता है जो चीज मेरे साथ हुई है वो यह है कि मैं बेरोजगार हो गया हूं। मैं नहीं जानता कि इसका असर एक्टिंग पर होगा या नहीं, लेकिन इतना तय है कि बतौर इंसान मैं बदल गया हूं। मुझे जीवन प्राथमिकताएं समझ आ गई हैं।’