शाहरुख खान और सलमान खान ने हीराबा मोदी के निधन पर व्यक्त किया शोक

शुक्रवार 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का निधन हो गया। 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हीराबा मोदी के निधन पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताओं से लेकर आम जनता ने तक उनके निधन पर दुख जताया। बॉलीवुड से भी कई दिग्गज कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, विवेक रंजन अग्निहोत्री, अक्षय कुमार, कंगना रनोट सहित कई सेलेब्स ने हीराबा मोदी के निधन पर दुख जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शाह रुख खान और सलमान खान ने भी शोक व्यक्त किया है। शनिवार को इन दोनों सिलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर हीराबा मोदी के निधन पर ट्वीट किया। हालांकि, ट्वीट करते यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शाह रुख ने कही यह बात

‘पठान’ एक्टर शाह रुख खान ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से हीराबा मोदी के लॉस के लिए दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘हीराबेन मोदी के निधन पर @narendramodi के लिए दुख व्यक्त करता हूं। मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ वहीं, सलमान खान ने लिखा, ‘डियर हॉनरेबल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं आपका दर्द समझ सकता हूं क्योंकि अपनी मां को खोने से बड़ा लॉस और कुछ नहीं होता। इस दुख की घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे।’ सलमान खान ने यह ट्वीट 30 दिसंबर की रात को किया, जबकि हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे के आसपास हुआ था।

ट्वीट करते ही ट्रोल हुए सलमान-शाह रुख

दिवंगत हीराबा मोदी के लिए ट्वीट करते ही सलमान खान और शाह रुख खान को बुरी तरह ट्रोल किया गया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें अंतिम संस्कार हो जाने के बाद ट्वीट करने पर लताड़ लगाई है। सलमान खान के देर से ट्वीट करने पर एक यूजर ने कहा कि शायद उन्होंने 27 को ज्यादा पी ली थी। अब जाकर होश आया। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको लोगों का दर्द समझ में भी आत है? आप सबसे बेकार होस्ट हैं। आज जिस तरह से किसी महिला से होस्ट करते हुए बात करते हैं। मैं आपकी मूवी अब कभी नहीं देखूंगा।’

‘भगवान आपको सदबुद्धि दे’

सलमान खान की ही तरह शाह रुख खान को भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। पीयूष द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके लंगोटिया यार नहीं हैं शाहरुख साहब कि बिना श्री और जी लगाए उनका नाम लिख रहे हैं। पद न सही, उम्र का ही लिहाज कर लेते। खैर, सब संस्कारों की ही बात है। और क्या कह सकते हैं।’ चंदन कुमार नाम के यूजर ने शाह रुख के ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी आपको पता चल गया की हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी की माता का निधन हो गया है, शर्म आनी चाहिए आप जैसों को जिस देश का खाते पीते हो उस देश में क्या चल रहा है उसका खबर तक नहीं।’

‘कौन सा नशा करते हो’

मौत के 24 घंटे बाद रिप्लाई करने पर एक यूजर ने शाह रुख से पूछा कि वह कौन सा नशा करते हैं। उन्होंने लिखा, ‘कौन सा नशा करते हो भाई, प्रधानमंत्री @narendramodi जी की मां का कल सुबह 3.30 पर देहावसान हुआ था व 9.30 पर अंतिम संस्कार भी हो गया था। लेकिन इन महाशय का आज टवीट आया है,लगता है कल से किसी तगड़े नशे में थे। फिर कहते हैं कि लोग हमें देशविरोधी क्यों बोलते हैं।’  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com