फिल्म कुछ कुछ होता है में अंजलि की भूमिका निभा चुकी सना सईद ने इंस्टाग्राम पर अपना हालिया बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें ब्लू एंड व्हाइट कलर की टू पीस बिकिनी में कॉफी पीते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि वह काफी को को एन्जॉय करती नजर आ रही हैl सना सईद के बाल खुले हुए हैं और वह कॉफी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैl सना सईद ने सेल्फी वीडियो बनाया हैl
सना सईद फोटो में काफी खूबसूरत लग रही है
सना सईद इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैl सना सईद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सही बात है, ,कॉफी, सब कुछl’ सना सईद ने खबर लिखे जाने तक वीडियो 2 घंटे पहले शेयर किया है, जिसे दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 42 से ज्यादा कमेंट किए जा चुके हैंl
सना सईद की पोस्ट पर कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की है
सना सईद की पोस्ट पर कई लोगों ने दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘सो ब्यूटीफुल माई अंजलिl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘प्रीटीएस्ट, क्यूटेस्ट, गॉर्जियस, स्टनिंग एंजेलl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘ब्यूटीफुलl’ वहीं एक फैन ने वाह लिखा हैl सना सईद कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा वह कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैl
सना सईद अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड वीडियो शेयर करती हैं
सना सईद की भूमिका काफी पसंद की गई हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl सना सईद के इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख फॉलोअर्स हैl
सना सईद अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी उत्साहित रहते हैंl सना सईद की तस्वीरें काफी वायरल होती हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैंl हाल ही में सना सईद अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बीच किनारे एंजॉय करती नजर आई थीl