शाह रुख खान के बाद अब Aamir Khan भी बनेंगे ‘डॉन’
अपने भांजे इमरान खान को एक बार फिर बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इमरान ने कई साल पहले एक्टिंग छोड़ देने की बात कही थी। हालांकि इसके बाद उनके करियर की गाड़ी धीमी हो गई। अब आमिर खान एक बार फिर अपने भांजे को लॉन्च करने के लिए तैयार है। उनकी मूवी में वह खुद भी खास रोल में होंगे।
बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों लाइमलाइट में हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शिरकत करने के साथ ही आमिर ने कई बातों का खुलासा किया था। वह अपने मजाकिया अंदाज के अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) ने 9 साल पहले ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म आमिर खान के डायरेक्शन में ही बनी थी। हालांकि, कुछ वर्षों के बाद इमरान ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। मगर सामने आई जानकारी के अनुसार, इमरान अब बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें री लॉन्च करने की जिम्मेदारी आमिर खान ने ही संभाली है।