समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर अपने राजनीतिक पत्ते खोलने की ठान ली है।
शिवपाल सिंह यादव मंगलवार की सुबह पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य के साथ जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद अपने समर्थकों से मुलाकात की उनका हाल चाल जाना। उन्होंने काफी समय से जेल में बंद उमासिंह यादव के अलावा करीब बीस लोगों से मुलाकात की। वह करीब एक घंटे तक जेल में रहे।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि वह फरवरी में नई पार्टी या नए विकल्प का ऐलान कर सकते हैं। अगर..
शिवपाल ने कहा अगर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने साथ दिया तो वह नई पार्टी का ऐलान करेंगे। नहीं तो..शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता जी साथ न आने पर वह कांग्रेस पार्टी में जा सकते हैं। अब देखना होगा कि शिवपाल के इस बयान के बाद राजनीति की हवाएं कितनी सर्द और गर्म होंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features