भोपालः कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए भोपाल की चिरायु अस्पताल में एडमिट सीएम शिवराज सिंह अब अपने हाथ से चाय बनाकर पी रहे हैं और अपने कपड़े भी खुद धो रहे है. यह जानकारी शिवराज सिंह ने ही आज मंत्रिमंडल की बैठक में दी है. शिवराज अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कैबिनेट बैठक ले रहे थे और इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अपने अनुभव साझा किए.
सीएम शिवराज ने बैठक में बताया कि कल से बुखार की समस्या नहीं हुई और खांसी भी नियंत्रित है. शिवराज ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह अपने कपड़े खुद धो रहे हैं. कुछ समय पहले हुए हाथ के ऑपरेशन पर शिवराज सिंह ने कहा कि कपड़े धोने से हाथ में आराम मिल रहा है औऱ अब मुट्टी सही से बंद होने लगी है. सीएम शिवराज ने कहा कि ‘हमें अपने छोटे-मोटे काम खुद करते रहना चाहिए. कोरोना से बिल्कुल घबराने को आवश्यकता नहीं है, वक़्त पर सतर्क होकर बीमारी को काबू किया जा सकता है. कोरोना वक़्त पर पता चल जाए तो लाइलाज़ रोग नहीं है, सर्दी, ज़ुखाम और बुखार की तरह ही है.’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘इस संक्रमण का डर भी तभी है, जब यह फेफड़ों तक पहुंच जाए. अगर किसी को लक्षण दिखें तो फ़ौरन चिकित्सकों का परामर्श लें जिससे इस पर नियंत्रण किया जा सके. मैंने मंत्रीगणों से संवाद कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की है.’