शिवसेना का BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव में दो बंदरों ने शेर को जड़ा थप्पड़

शिवसेना का BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव में दो बंदरों ने शेर को जड़ा थप्पड़

गुजरात चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को उस पर जोरदार हमला बोला। उसने कहा कि बहु प्रचारित गुजरात मॉडल अब हिलने लगा है। उसके कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे निरंकुश शासन में विश्वास रखने वालों के लिए एक चेतावनी हैं।शिवसेना का BJP पर साधा निशाना, कहा- गुजरात चुनाव में दो बंदरों ने शेर को जड़ा थप्पड़Big Order: अब गाडिय़ों में लगने वाले क्रैश गार्ड को अवैध करार दिया गया, होगा जुर्माना!

शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘बंदर’ कहकर हंसी उड़ाई गई मगर इन्हीं बंदरों ने शेर को थप्पड़ जड़ दिया है। 

शिवसेना ने भाजपा पर यह हमला अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से किया है। सोमवार को भाजपा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस पार्टी गुजरात में उसे कड़ी टक्कर देती नजर आई। 

सेना ने कहा कि भाजपा ने बहुत ही मुश्किल से और डिस्टिंकशन से जीता है। संपादकीय में कहा गया कि भाजपा ने भले ही हिमाचल और गुजरात में जीत दर्ज कर ली हो मगर कांग्रेस हारी नहीं है। कांग्रेस मुक्त भारत का सपना अधूरा ही रह जाने वाला है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com