केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही है। मोदी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव से खुद को दूर रखने के बाद उसने शनिवार को कहा कि राहुल ही अब विपक्ष का चेहरा हैं। शुक्रवार को संसद में उनके भाषण के बाद यह बात साबित हो गई है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में उपरोक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार को संसद में अपने प्रदर्शन से राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि वह विपक्षी दलों की अगुआई करने में सक्षम हैं। अपने भाषण में उन्होंने आम आदमी की भावनाओं को काफी हद तक व्यक्त किया। कांग्रेस नेता से लोगों को खास उम्मीदें हैं।
मोदी से गले मिलने पर संजय राउत का कहना था, ‘राहुल ने वही किया, जो मोदी हमेशा करते हैं। पीएम ने पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ को गले लगाया, क्या हुआ? जब राहुल ने मोदी को गले लगाया तो हर कोई आश्चर्यचकित है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दिखा दिया कि वह एक सफल राजनीतिज्ञ हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features