बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शिवाय इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.जब से फिल्म को लेकर KRK से विवाद हुआ है. फिल्म ने और ज्यादा सुर्खिया बटौर ली है. ऐसे में अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार काजोल भी फिल्म शिवाय के समर्थन में आ गई है.

काजोल ने कहा किसी फिल्म के बारे में उसकी कहानी बोलती है. फिल्म शिवाय को मिल रही प्रतिक्रिया को देखकर काजोल काफी खुश है. काजोल ने कहा फिल्म को मिली प्रतिक्रिया काफी अच्छी है. आपको बता दे कि काजोल यहाँ फिल्म पार्च्ड कि स्क्रीनिगं के मौके पर मौजूद थी.
उन्होंने कहा कि मेरा मनना है कि किसी भी फिल्म के बारे में खुद फिल्म बोलती है. काजोल ने आगे फिल्म पार्च्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म उन्हें काफी पसन्द आई. उन्होंने पार्च्ड की स्क्रिप्ट को पड़ा था. काजोल ने आगे कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि लोगो को यह फिल्म इतनी पसंद आएगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features