आज के समय में ज्यादातर लोग शुगर की समस्या से परेशान रहते हैं. शुगर पेशेंट को खाने पीने की चीजों का बहुत ख्याल रखना पड़ता है. शुगर पेशेंट अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए फलों से भी दूरी बना लेते हैं. पर क्या आपको पता है कुछ फल ऐसे भी होते हैं जिनमें ब्लड शुगर कंट्रोल करने की क्षमता होती है. इन फलों में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और फाइबर मौजूद होते हैं. जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शुगर पेशेंट आराम से खा सकते हैं.
1- शुगर के मरीजों के लिए सेब बहुत फायदेमंद होता है. सेब में एक ऐसा एंटीआक्सीडेंट मौजूद होता है जो शुगर लेवल के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल में रखता है. सेब का सेवन करने से शरीर की इम्युनिटी पावर मजबूत हो जाती है.
2- एवोकैडो एक बहुत ही सेहतमंद सफल होता है. इसके सेवन से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है.
3- तरबूज और खरबूजे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में सहायक होते हैं.
4- टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन A और पोटेशियम मौजूद होता है. टमाटर का सेवन करने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है.