शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार शुरुआती बढ़त मिलने के बाद दिन के कारोबार में करीब 400 अंक टूट गया। पीएनबी घोटाले के तीसरे दिन भी निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उनके करीब 9 हजार करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स 287 अंक गिरकर 34,011 अंक पर और निफ्टी 93 अंक टूटकर 10,452 अंक पर बंद हुआ।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10500 के नीचे फिसल गया है। हैवीवेट एसबीआई, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएऩजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी से गिरावट और गहरी हो गई है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10500 के नीचे फिसल गया है। हैवीवेट एसबीआई, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएऩजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी से गिरावट और गहरी हो गई है।
पीएनबी, ज्वेलरी कंपनियों के शेयर टूटे
पीएनबी में 114 अरब का घोटाला होने के बाद शेयर बाजार में बैंकों और ज्वेलरी कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली। लगातार तीसरे दिन अकेले पीएनबी के स्टॉक में 23.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह से निवेशकों के करीब 9246.19 करोड़ रुपये डूब गए।
4 दिन में 10 हजार करोड़ घटा मार्केट कैप
पीएनबी का मार्केट कैप चार दिनों में करीब 10 हजार करोड़ रुपये घट गया है। जहां 12 फरवरी को यह 39178.17 करोड़ रुपये का था, वो 14 फरवरी को 4 हजार करोड़ रुपये घटकर 35336.70 करोड़ रुपये रह गया था। 15 फरवरी को इसमें और गिरावट देखी गई और यह करीब 31107.44 करोड़ रुपये रह गया। वहीं 16 फरवरी को यह 29931.98 करोड़ रुपये रह गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features