शुरू हो चुका भगवान विष्णु की भक्ति का महीना मल मास, जाने इस महीने में पूजा करने का विशेष महत्व

भगवान विष्णु की भक्ति का महीना मल मास शुरू हो चुका है, जो 16 अक्टूबर तक रहेगा। इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के अनुसार,लगभग 165 वर्ष बाद ये संयोग बना है जब पुरुषोत्तम मास के बाद नवरात्रि आएगी। हालांकि ऐसा इसलिये होता है क्योंकि चंद्र और सूर्य के परिवर्तन से वर्ष में 11 दिनों का अंतर आ जाता है। उसी अंतर को समाप्त करने के लिये पुरुषोत्तम माह आता है। मान्यता है इस महीने में अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी हो सकती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं।

  • पुरुषोत्तम मास में दक्षिणावर्ती शंख में साफ पानी भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें।
  • पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु को खीर, पीले फल या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
  • अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो इस महीने में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें।
  • मल मास में रोज शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करें।
  • पुरुषोत्तम मास में गाय के कच्चे (बिना उबाला) दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें।
  • पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसलिए पुरुषोत्तम मास में पीपल के पेड़ पर मीठा जल चढ़ाएं।
  • विष्णु भगवान के मंदिर में जाकर अन्न का यथाशक्ति दान करें।
  • हालांकि इन सभी उपायों में से जो कोरोना काल में सुरक्षित रास्ता अपनाते हुए किए जा सकें, वही करें। सबसे पहले इस भयानक बीमारी से सुरक्षा जरूरी है।

”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी. ” 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com