भू-राजनीतिक मुद्दों और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते बाजार में गिरावट जारी है और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 88 अंक की गिरावट के साथ खुला. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट आयी है.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 88.32 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,373.13 अंक पर खुला. धातु, आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, प्रौद्योगिकी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में मुख्य रूप से गिरावट देखी गयी.
इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 326.90 अंक की गिरावट आयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.25 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,129.55 अंक पर खुला. सीरिया, अफगानिस्तान और कोरियाई प्रायद्वीप में भू-राजनीतिक तनाव से एशिया के अन्य बाजारों हांगकांग, जापान तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक में भी कमजोर रुख रहा.
शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features