शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स ने छुआ 33956 का ऑल टाइम हाई

शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स ने छुआ 33956 का ऑल टाइम हाई

बुधवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 33956 का स्तर और निफ्टी ने 10494 का रिकॉर्ड हाई छुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसद और स्मॉलकपै में 0.14 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।शेयर बाजार की रिकॉर्ड ओपनिंग, सेंसेक्स ने छुआ 33956 का ऑल टाइम हाई

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.01 फीसद की बढ़त के साथ 22869 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.04 फीसद की कमजोरी के साथ 3295 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 29270 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी सपाट होकर 2474 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.15 फीसद की कमजोरी के साथ 24754 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.32 फीसद की कमजोरी के साथ 2681 के स्तर पर और नैस्डैक 0.44 फीसद की कमजोरी के साथ 6963 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में खरीदारी 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.89 फीसद) और रियल्टी (1.08 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक (0.20 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसद), एफएमसीजी (0.36 फीसद), आईटी (0.12 फीसद), मेटल (0.16 फीसद) और फार्मा (0.04 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है

ओएनजीसी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निसान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी, कोल इंडिया, मारुति, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एसबीआईएन, डॉ रेड्डी, अदानीपोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर और हिंडाल्को के शेयर्स में है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com