इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में सफल हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो इसने 47 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है.
मंगलवार को सेंसेक्स ने 30.02 अंक बढ़कर 35,294.43 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी 47.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,704.60 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है.
हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट शुरू हो गई है. फिलहाल (9.22AM) पर सेंसेक्स जहां 28.72 अंक की कटौती के साथ 35,235.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 5.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,651.55 के स्तर पर बना हुआ है.
रुपया 9 पैसे कमजोर:
रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 9 पैसों की गिरावट के साथ शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ इसने 68.89 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.
इससे पहले सोमवार को रुपया 5 साल के निचले स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. सोमवार को रुपया 68.80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. इसमें 33 पैसे की गिरावट देखने को मिली.