ग्लोबल मार्केट से बेहद कमजोर नतीजे मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55 हजार से नीचे चला गया. वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है.
54,928.29 प्वाइंट पर खुला सेंसेक्स
कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 54,928.29 प्वाइंट पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 16,415.55 प्वाइंट पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
1643 शेयर में बिकवाली का दौर
शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 387 शेयरों में खरीदारी और 1643 शेयर में बिकवाली देखने को मिली. 78 स्टॉक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी के टॉप लूजर्स की बात करें तो Apollo Hospitals, Hindalco Industries, Bajaj Finserv, Bajaj Finance और HCL Tech हैं. वहीं टॉप गेनर्स में सिर्फ M&M है.
अमेरिकी बाजारों में 2020 के बाद भारी गिरावट
दूसरी तरफ से अमेरिकी बाजार में भी गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों में 2020 के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस में 1000 अंक की गिरावट तो नैस्डेक 5 फीसदी तक टूटा है.
इससे पहले गुरुवार को मुनाफा वसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार शुरुआती बढ़त के बाद अंत में लगभग सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.20 अंक बढ़कर 55,702.23 पर और निफ्टी 5.05 अंक की मामूली तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ.