एशियाई बाजारों में गिरावट पर हो रहे कारोबार का घरेलू शेयर बाजारों पर भी असर पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 698.86 अंकों की गिरावट के साथ 26818.82 के स्तर पर पहुंच गया है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 229.45 अंक फिसलकर 8296.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पूर्व बाजार ने शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 252.73 अंकों की गिरावट के साथ 27,264.95 पर और निफ्टी भी लगभग 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,442.30 पर पहुंच गया था।
वहीं रुपया पिछले सेशन में 67.17 प्रति डॉलर की कीमत पर बंद होने के बाद आज 54 पैसे गिर गया। अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पिछले सेशन में डॉलर पर बुरा असर पड़ा था लेकिन आज डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूती देखी जा रही है।