शेयर बाजार सोमवार को अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी पहली बार 9,900 के ऊपर बंद हुआ। इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जहां सूचकांकों को ऊपर उठाया, वहीं आईटीसी में गिरावट ने बाजार की तेजी को सीमित किया। एशियाई बाजारों में तेजी के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त बनाई। चीन का जीडीपी डेटा उम्मीद से बेहतर रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पॉलिसी मोर्चे पर सख्त रुख कायम रखने की उम्मीदों से ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही।
सेंसेक्स सोमवार को 54 पॉइंट्स यानी 0.2 पर्सेंट ऊपर 32,074.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 29.60 पॉइंट्स यानी 0.3 पर्सेंट की बढ़त के साथ 9,915.5 पर पहुंच गया। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 32,131.92 और 9,928.20 के रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बैंक निफ्टी ने भी हाई लेवल का रेकॉर्ड बनाया और पहली बार 24,000 के आंकड़े के ऊपर यानी 24,015.05 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स में सोमवार को 0.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।
भंडारकर ने कांग्रेस से किया सवाल- कहा- देश की सबसे पुरानी पार्टी एक फिल्म से क्यों डर रही है, क्या…!
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने जमकर खरीदारी की और 328.61 करोड़ के शेयर खरीदे। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने सोमवार को 447.14 करोड़ के शेयर बेचे। बाजार में सोमवार को 1,306 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 1,378 शेयरों में गिरावट आई और 171 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। निफ्टी सूचकांक 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से महज 0.8 पर्सेंट दूर है, लिहाजा जानकारों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में सूचकांक इस स्तर को भी पार कर जाएगा।