घरेलू बाजार में शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला है। यहां 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 30 हजार के आंकड़े को पार करके खुला है। इतना ही नहीं निफ्टी ने फिर 9500 के आकंड़े को छू लिया है। 

सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 30,877 पर पहुंच गया है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 9,540 के स्तर पर खुला है। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार को 30,750 और निफ्टी 9,509 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये की मजबूती का सिलसिला बरकरार है।
डॉलर के मुकाबले रुपया पैसे की बढ़त के साथके स्तर पर खुला है। रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 64.56 पर खुला है। वहीं, कारोबारी सत्र में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64.61 पर बंद हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features