बुधवार के दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 31414 कारोबार करते हुए देखा गया। बड़ी खबर: RBI ने कर दिया बड़ा ऐलान, सितंबर से लोग प्रयोग कर सकेंगे 200 रुपये का नोट
वहीं निफ्टी भी 9800 के पार कारोबार करते हुए देखा गया। एनएसई का निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 9811 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी उछलकर 24,091 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।