शेयर मार्केट : निफ्टी 21,700 अंक के पार

28 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को शेयर मार्केट नई रिकॉर्ड पर खुला है। आज पहली बार निफ्टी 21,700 अंक के पार पहुंच गया है। वहीं, बीते दिन सेंसेक्स 72,000 अंक के पार पहुंच गया था। बाजार में आई इस तेजी के बाद विदेशी निवेशक द्वारा निवेश राशि में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 21.00 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 72,259.43 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 64.40 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 21,719.20 अंक पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज निफ्टी पर एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, टाटा स्टील और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के स्टॉक टॉप लूजर रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले और टाटा स्टील टॉप गेनर हैं। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के स्टॉक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग लाभ में रहे जबकि टोक्यो में गिरावट रही। बुधवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 79.75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद बुधवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 2,926.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

मदर मार्केट यूएस से मजबूत संकेत, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट और डॉलर इंडेक्स 101 से नीचे रैली जारी रहने के लिए अच्छे संकेत हैं।

भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.33 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले बढ़कर 83.26 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 8 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी 83.34 पर बंद हुई।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com