भारत सरकार ने जून में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। जिसमें लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok भी शामिल था और TikTok यूजर्स के लिए यह एक बड़ा झटका था। लेकिन चाइनीज ऐप्स के बैन होने के बाद यूजर्स के बीच मेड इन इंडिया ऐप्स का क्रेज बढ़ने लगा और TikTok के विकल्प के तौर पर देसी ऐप Chingari को लॉन्च किया गया। Chingari ने आज यूजर्स के बीच एक मजबूत जगह बना ली है और लगातार इसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं देसी ऐप Chingari में दो लोकप्रिय कंपनियों Tinder और OLX ने निवेश किया है।
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार देशी सोशल मीडिया ऐप Chingari में Tinder के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Brian Norgard और OLX के फाउंडर Fabrice Grinda ने निवेश किया है। हालांकि निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया गया है। Chingari के बयान में कहा गया है कि Norgard ने इससे पहले कई स्टार्टअप्स जैसे कि SpaceX, Lyft और NotionHQ में भी निवेश किया है। जबकि Grinda ने भी Alibaba Group के साथ ही Airbnb, Beepi, FanDuel, Palantir और Windeln जैसे प्लेटफॉर्म में निवेश किया है।
Chingari के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, कि ‘हम इस बात को लेकर खुश हैं कि Brian Norgard और Fabrice Grinda जैसे वैश्विक उद्यमियों ने Chingari को पसंद किया और इसमें निवेश किया।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘हम Chingari रॉकेटशिप में उनके शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं और उनसे वैश्विक उत्पाद कंपनी बनने की कला सीखने को लेकर आतुर हैं।’
निवेश के बाद अपने बयान में में Grinda के हवाले से कहा गया है, ‘Chingari अब तक जिस प्रकार सक्षम तरीके और जिस तरह अपने बलबूते से आगे बढ़ी है उससे हम प्रभावित हुए हैं।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘Chingari दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही भारतीय लोगों और टीम में काफी तीव्र गति से पहुंची है और ऐसी स्पीड हमने अब तक नहीं देखी है।’