कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन शोएब के इस अंदाज को फैन्स पसंद कर रहे हैं। ऐसे ही एक फैन ने कमेंट किया- ‘भाई हो तो शोएब जैसा।’ एक दूसरे ने लिखा- ‘सारा दीदी को शादी की मुबारकबाद, शोएब भाई ने दिल जीत लिया।’ सिर्फ आम फैन्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी सारा को बधाई दी है और शोएब के पोस्ट को लाइक कमेंट किया है। सिर्फ शोएब ही नहीं बल्कि दीपिका भी ननद के इस खास मौके पर खूब एन्जॉय और सपोर्ट करती दिखीं।
शोएब ने बहन सारा की शादी में रंग जमा किया और फैन्स का जीता दिल
अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन सारा इब्राहिम की शादी हो गई है, जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शोएब ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। न सिर्फ शोएब बल्कि दीपिका इब्राहिम ने भी सारा संग खूब मस्ती की। शोएब ने बहन सारा की शादी में रंग जमा किया और फैन्स का दिल जीत लिया।
शोएब ने शेयर किया क्यूट वीडियो
शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो बेहद क्यूट है। वीडियो में दिख रहा है कि शोएब, बहन सारा को साथ लेकर आ रहे हैं। वहीं वो रास्ते में उनके साथ डांस भी करते दिख रहे हैं। यही नहीं स्टेज पर भी वो अपनी बहन के बेहद करीब हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ओर जहां सारा, दुल्हन के लिबास में खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं भाई शोएब भी सफेद शेरवानी में खूब जच रहे हैं।