अबुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के एक छोटे से गांव धनुषकोडी में जन्में. कलाम को मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता था. भारतीय गणतंत्र के 11वें निर्वाचित राष्ट्रपति हुए. भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने वाले कलाम के जीवन की उपलब्धियों और सम्मान पर एक नज़र
मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की
देश के पहले स्वदेशी उपग्रह पीएसएलवी-3 के विकास में अहम योगदान
अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं
कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे
1982 में कलाम को डीआरडीएल का डायरेक्टर बनाया गया
अन्ना यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित
1998 में हुए पोखरण न्यूकलियर टेस्ट में अहम भूमिका
25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक राष्ट्रपति रहे
1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित
1994 में आर्यभट्ट पुरस्कार और 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किए गए