टेलीविज़न जगत की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या आज मतलब कि मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पूर्व सोमवार शाम को अभिनेत्री की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वही अब श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। पिछले रात अभिनेत्री की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
वही श्रद्धा ने मेहंदी में पर्पल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बहुत सुन्दर नजर आ रही थीं। मेहंदी सेरेमनी में श्रद्धा के नजदीकी दोस्त भी सम्मिलित हुए थे जिसमें उनकी सह-कलाकार तथा दोस्त अंजुम भी सम्मिलित हुई थीं। अंजुम ने श्रद्धा के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी थी।
इसके साथ ही मशहूर अभिनेता शशांक व्यास भी श्रद्धा की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे। शशांक ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा में बहुत डैशिंग लग रहे थे। इससे पूर्व श्रद्धा ने अपने होने वाले दुल्हे की तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्होंने अभिनेत्री के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाई थी। वही उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है तथा फैंस का उन्हें भरपूर प्यारा मिल रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features