श्रद्धा हत्या के आरोपित आफताब ने साकेत कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान वापस ली अपनी जमानत याचिका
दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला ने आज गुरुवार को दक्षिण दिल्ली के साकेत कोर्ट में अपनी जमानत याचिका वापस ले ली।
सुनवाई के दौरान वकील ने बताया कि उन्होंने जेल में जाकर 50 मिनट तक आफताब से बात की थी। उसके बाद आज फिर कोर्ट आये थे। लेकिन इस दौरान आफताब ने जज से कहा कि वह अपनी याचिका वापस लेना चाहता है।
बता दें कि अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव के करीब 35 टुकड़े करने के आरोपित आफताब ने 17 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली की अदालत को बताया था कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी। अविनाश नाम के वकील ने आफताब की जमानत याचिका लगाई थी। उस दौरान आफताब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी की अदालत के समक्ष वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ था।