श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इस अंदाज में खेलकर टीम इंडिया को चटाएंगे धूल

श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इस अंदाज में खेलकर टीम इंडिया को चटाएंगे धूल

टीम इंडिया के खिलाफ पहला वन-डे जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने बहुत बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज का पहला वन-डे टीम इंडिया श्रीलंका से हार गई। धर्मशाला में खेले गए पहले वन-डे में श्रीलंका ने टीम इंडियाको 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। फिलहाल तीन मैचों की वन-डे सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है।  श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इस अंदाज में खेलकर टीम इंडिया को चटाएंगे धूल

BPL2017 के फाइनल में क्रिस गेल ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़, जड़े 1 मैच में 18 छक्के

दरअसल, मोहाली मे खेले जाने वाले दूसरे वन-डे को लेकर श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा ने कहा, ‘यह सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। कई टीमों ने भारत में सीरीज नहीं जीती है। हम कुछ विशेष करना चाहते हैं, जैसा कि हमने धर्मशाला में किया। प्रतिकूल मौसम के कारण श्रीलंकाई टीम रात में धर्मशाला में ही रुकी। श्रीलंकाई टीम मंगलवार सुबह ही मोहाली पहुंची। दोपहर बाद पीसीए स्टेडियम श्रीलंकाई टीम ने अभ्यास किया।  

जब कप्तान परेरा से यह पूछा गया कि क्या टीम पर अतिरिक्त दबाव है तो उन्होंने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘यह दबाव नहीं है। यह हमारे लिए एक अन्य मैच है। सभी को पता है कि अगर हम कल जीत दर्ज करेंगे तो सीरीज जीत जाएंगे। हम अपना 200 प्रतिशत देंगे।’ धर्मशाला में 12 हार के क्रम को तोड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम आत्मविश्वास से भरी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर वापसी करेगा जैसे उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वन-डे गंवाने के बाद अगले दो मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज जीती थी। 

परेरा ने कहा, ‘हां वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन हमारा ध्यान अपने काम पर है। 12 बार के बाद जीत दर्ज करना अच्छा है और हमें पता है कि यदि हम इस प्रदर्शन को दोहरा पाए तो कल हम जीत जाएंगे। श्रीलंकाई कप्तान परेरा को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे हैं।’  

बारिश के कारण पिच ढकी हुई थी, जिसके बारे में पूछे जाने पर परेरा ने कहा, ‘देखने में यह अच्छा बैटिंग ट्रैक लग रहा है। जबकि टीम के बारे में पूछे जाने पर परेरा ने कहा कि सिर्फ धनंजय डिसिल्वा पूरी तरह फिट नहीं हैं। कप्तान ने कहा, ’15 खिलाड़ियों में से सिर्फ वहीं फिट नहीं हैं। वहीं, धर्मशाला में अजिंक्य रहाणे को भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर परेरा ने कहा, ‘मैं भारतीय चयनकर्ता नहीं हूं। इसलिए मैं नहीं कह सकता कि वह क्यों नहीं खेला। बेशक वह अच्छे बल्लेबाज हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।’ 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com