मौजूदा टी-20 ट्राई सीरीज में मुश्फिकुर रहीम का ‘नागिन डांस’ सुर्खियों में रहा. मुश्फिकुर ने इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया था. उधर, श्रीलंका के खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे. बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में अमिला अपोंसो सपरे के तरह बीन बजाने जैसी मुद्रा में दिखे.
दरअसल, शुक्रवार को 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी धुरंधर मुश्फिकुर रहीम (28 रन) को अपोंसो ने कैच करवाया. मुश्फिकुर का बेशकीमती विकेट लेते ही अपोंसो बीन बजाने लगे. इसके बाद तो पूरे स्टेडियम में मौजूद श्रीलंकाई समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपोंसो के बीन बजाने को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं-
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features