श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब यह 12 वर्षीय क्रिकेटर पमुनुगमा स्थित होटल में तीन अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था। दुर्घटना के बाद उसे पमुनुगमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। क्रिकट्रैकर ने अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि लड़का गुजरात का रहने वाला था अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका गया था।
ये भी पढ़े: काजोल और करिश्मा ही नहीं बल्कि इन दो एक्ट्रेस के साथ भी थे सिंघम के प्यार के चर्चे
इस दौरे पर उसके साथ 19 अन्य सदस्य भी थे। पमुनुगमा पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वक्त टीम इंडिया भी श्रीलंका में ही है और आज उसका इकलौते टी20 मैच में श्रीलंका से मुकाबला होना है। भारत श्रीलंका का टेस्ट और वनडे सीरीज में क्रमश: 3-0 और 5-0 से सूपड़ा साफ कर चुका है। लिहाजा भारत आज के मैच को जीतकर स्वदेश अजेय लौटना चाहेगा।